रिटायर्ड डीएसपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मर्ग कायम जांच में जुटी पुलिस
भोपाल। मिसरोद इलाके में स्थित ग्रीन वुड्स कॉलोनी एक रिटायर्ड डीएसपी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बुधवार सुबह उनकी पत्नी देखा कि वह बेसुध हालत में पड़े है। पत्नी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, राम सिंह रधुवंशी पुत्र नंदराम रघुवंशी नंदराम (67) ग्रीन वुड्स कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। राम सिंह रधुवंशी पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर थे। 7 साल पहले वह रिटायर्ड हो चुके है। उनके दो बेटे है वह लंदन और स्वीजरलेंड में रहते है। विगत 24 सितंबर की रात वह रोजाना की तरह खाना खाकर सो गए थे।
सुबह जब देर तक नहीं उठे तो पत्नी उन्हें उठाने पहुंची तो वह बेसुध हालत में पड़े थे। पत्नी तुरंत पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।