Rajasthan News: दो लाख LED स्ट्रीट लाइट से रोशन होंगे राजस्थान के शहर, दीवाली से पहले जगमग होंगी सड़कें

Rajasthan News: जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने नगरीय क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। रविवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट 2025-26 में प्रस्तावित 1 लाख एलईडी स्ट्रीट लाइटों की संख्या को बढ़ाकर 2 लाख करने की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य शहरों को रोशन करना, नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाना, ऊर्जा की बचत करना और यातायात को सुगम बनाना है।
Rajasthan News: मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारा संकल्प है कि राजस्थान की हर सड़क, मोहल्ला और बाजार रोशनी से जगमगाए। यह सुरक्षित और आधुनिक राजस्थान की दिशा में एक बड़ा कदम है।" उन्होंने अधिकारियों को दीपावली से पहले कार्य शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि त्योहारी सीजन में शहर चमक उठें।
Rajasthan News: राज्य की 312 नगरीय निकायों में पुरानी और खराब लाइटों को हटाकर ऊर्जा-कुशल एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। यह कदम न केवल शहरों की सूरत बदलेगा, बल्कि बिजली खपत और सरकारी खर्च को भी कम करेगा। बेहतर रोशनी से रात में दुर्घटनाएं घटेंगी और महिलाओं व बुजुर्गों के लिए सुरक्षित माहौल बनेगा।
Rajasthan News: स्वायत्त शासन विभाग 'शहर चलो अभियान' के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नई लाइटें लगाने और खराब लाइटों को ठीक करने का अभियान चलाएगा। नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 जारी किया गया है, जहां स्ट्रीट लाइट, पेयजल और सड़क से संबंधित शिकायतें दर्ज की जा सकेंगी। यह निर्णय राजस्थान को रोशनी और सुरक्षा से भरपूर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।