Raipur City News : रायपुर में सूदखोर वीरेंद्र तोमर की सड़क पर फटी बनियान में बारात, बोला- “अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है”
- Rohit banchhor
- 09 Nov, 2025
गिरफ्तारी के बाद जब रायपुर पुलिस ने उसका जुलूस निकाला, तो पूरा शहर उस नजारे को देखकर हैरान रह गया।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने शहर के कुख्यात सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। करीब 6 महीने से फरार यह आरोपी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। गिरफ्तारी के बाद जब रायपुर पुलिस ने उसका जुलूस निकाला, तो पूरा शहर उस नजारे को देखकर हैरान रह गया।
वीरेंद्र तोमर की हालत खस्ता थी, फटी बनियान, लंगड़ाता कदम और गिरते-पड़ते नारे लगाता आरोपी बार-बार दोहरा रहा था, “अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है!” कुछ ही देर में वह सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे उठाकर वाहन में बैठाया और थाने ले गई। इस दौरान उसकी पत्नी भी मौके पर मौजूद रही, जो गुस्से और ग़म में चीखती-चिल्लाती नजर आई।
6 महीने से फरार था सूदखोर-
रायपुर पुलिस के अनुसार, वीरेंद्र सिंह तोमर पर तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाने में मारपीट, उगाही, अवैध संपत्ति और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में कई अपराध दर्ज हैं। आरोपी ने “विस्टों फाइनेंस” नाम से फर्जी फाइनेंस ग्रुप बनाकर लोगों से करोड़ों की अवैध वसूली की थी। पुलिस को उसके पास से हिसाब-किताब के दस्तावेज और उगाही से जुड़ी फाइलें बरामद हुई हैं।
ग्वालियर से हुई गिरफ्तारी, भाई अब भी फरार-
पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र तोमर और उसका भाई रोहित सिंह तोमर दोनों पिछले छह महीनों से फरार थे। वे लगातार ठिकाने बदलते रहे और मोबाइल का उपयोग नहीं कर रहे थे ताकि पुलिस उन्हें ट्रैक न कर सके। आखिरकार, रायपुर पुलिस की विशेष टीम ने ग्वालियर में दबिश देकर रूबी तोमर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ तेलीबांधा थाने में अपराध क्रमांक 332/2025, पुरानी बस्ती थाने में अपराध क्रमांक 229/25 और 230/25, समेत छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद कई गैरकानूनी नेटवर्क और वसूली रैकेट के खुलासे की संभावना है। वहीं, उसका भाई रोहित तोमर अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

