रायपुर फिर हुई शर्मसार, अधेड़ महिला भी नहीं सुरक्षित, हुआ गैंगरेप
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर शर्म सार हो गई है। यहां एक 50 वर्षीया अधेड़ महिला के साथ गैंग रेप की दर्दनाक वारदात हुई है। यह वारदात ISBT के पीछे बस डिपो के पास की बताई जा रही है। इस घटना को दो लोगों ने अंजाम दिया, जिनमें से एक आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जहां पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संवेदनशील मामले ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है।