अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापा, 46 सिलेंडर जब्त
भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन स्थित एक गैस रिफिलिंग सेंटर समेत आधा दर्जन जगहों पर छापा मारकर खाद्य विभाग ने 46 गैस सिलेंडर जब्त किए। यहां से इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे और गैस रिफिलिंग करने वाले उपकरण भी मिले हैं। जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया कि, अवैध रिफिलिंग की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी।
इसके बाद ऋषि इंटरप्राइजेस अशोका गार्डन, प्रीति होम एप्लायंसेस अशोका गार्डन, न्यू मां अनसुईया गैस चूल्हा बाग सेवनिया, गायत्री गैस कलेक्शन बाग सेवनिया, आशा गैस चूल्हा रिपेयरिंग सेंटर अशोका गार्डन और वासुदेव होम एप्लायंसेस से 19 घरेलू गैस सिलेंडर, 4 व्यावसायिक सिलेंडर, अमानक स्तर के 23 सिलेंडर, 14 नग गैस अंतरण यंत्र और 4 नग इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए, जो आगामी समय में कलेक्टर कोर्ट में प्रस्तुत किए जाएंगे।

