Property Tax : रायपुर नगर निगम ने संपत्तिकर वसूली में बनाया रिकॉर्ड, 200 करोड़ का आंकड़ा पार...

- Rohit banchhor
- 30 Mar, 2025
रायपुर नगर निगम ने नागरिकों से जल्द से जल्द संपत्तिकर भुगतान करने और इस प्रक्रिया को सुगम बनाने में सहयोग करने की अपील की है।
Property Tax : रायपुर। वित्तीय वर्ष 2024-25 में रायपुर नगर निगम ने संपत्तिकर वसूली का 200 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ, निगम प्रशासन ने नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद) को भी कर भुगतान के लिए कार्यालय खुले रखने का निर्णय लिया है।
Property Tax : अवकाश के बावजूद खुले रहेंगे निगम कार्यालय-
रायपुर नगर निगम ने अपने मुख्यालय और 10 जोन कार्यालयों को अवकाश के बावजूद सामान्य कार्य दिवस की तरह चालू रखने का फैसला किया है, ताकि नागरिकों को संपत्तिकर भुगतान में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस पहल से करदाताओं को अंतिम समय की भीड़ से बचने और समय पर कर जमा करने का अवसर मिलेगा।
ऑनलाइन भुगतान की सुविधा से आसान हुआ कर अदा करना
रायपुर नगर निगम ने डिजिटल माध्यमों को बढ़ावा देते हुए ऑनलाइन कर भुगतान के कई विकल्प उपलब्ध कराए हैं।
Property Tax : भुगतान विकल्प-
वेबसाइट: mcraipur.in पर लॉग इन कर भुगतान करें।
मोर रायपुर ऐप: घर पर लगे DDN QR कोड को स्कैन कर भुगतान करें।
ऑनलाइन मोड: नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, वॉलेट, RTGS, और NEFT।
Property Tax : तकनीकी समस्या आने पर क्या करें?
यदि आईडी ब्लॉक हो जाए या ऑनलाइन भुगतान के दौरान बटन न दिखे, तो संबंधित जोन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। समस्या के समाधान के लिए पिछली कर रसीद या संपत्ति रजिस्ट्री दस्तावेज दिखाना आवश्यक होगा।
Property Tax : नागरिकों से समय पर कर भुगतान की अपील-
नगर निगम रायपुर ने 200 करोड़ से अधिक की संपत्तिकर वसूली कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। निगम प्रशासन करदाताओं को अधिक से अधिक सहूलियत देने के लिए लगातार प्रयासरत है। रायपुर नगर निगम ने नागरिकों से जल्द से जल्द संपत्तिकर भुगतान करने और इस प्रक्रिया को सुगम बनाने में सहयोग करने की अपील की है।