हॉस्पिटल में नया प्रयोग: पंचकर्म चिकित्सा देने के बाद तनाव मुक्त रखने बजा रहे संगीत
भोपाल। मरीजों को दवा जल्द फायदा करे और उनके मर्ज का सफल इलाज संभव हो, इसके लिए दूसरे प्रयास भी डॉक्टर करते हैं। इसी के तहत पं. खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज में नया प्रयोग शुरू किया गया है। इसमें मरीज को तनावमुक्त रखने सॉफ्ट म्यूजिक बजाया जा रहा है। कॉलेज में स्थित पंचकर्म एवं वेलनेस सेंटर में जगह-जगह स्पीकर लगाए गए हैं।
सेंटर के प्रभारी डॉ. नितिन मारवाहा के अनुसार, पहले सेंटर के छोटे हिस्से में म्यूजिक सिस्म था। अब पूरे परिसर में लगाए गए हैं, ताकि मरीजों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सके। सेंटर में सोलर वाटर हीटर लगाए गए हैं, जिससे सर्दी के मौसम में मरीजों को गर्म पानी मुहैया कराया जा सके। साथ ही सेमी प्राइवेट वार्ड में भी मरीज को प्राइवेसी मिल सके, इसके लिए अल्युमिनियम पार्टीशन भी किया गया है।
मरीजों को अब सेंटर में लाइब्रेरी की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी, जिससे तनाव पूर्ण जीवनशैली से राहत पाने लोग किताबें पढ़ सकें। इसका एक लाभ यह भी होगा कि लोग यहां से एक बेहतर जीवनशैली को सीख कर जाएंगे।