"...नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है..", मुख्यमंत्री साय ने कहा

बीजापुर में 08 नक्सलियों का सफाया, सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई
बीजापुर नक्सल उन्मूलन अभियान में मिली बड़ी सफलता
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। गंगालूर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 08 नक्सलियों को मार गिराया गया। सुरक्षाबलों ने इंसास राइफल और वीएलजी लॉन्चर सहित कई हथियार भी बरामद किए।वर्तमान में क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की प्रशंसा मुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों की बहादुरी और दृढ़ संकल्प की सराहना की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है और 2026 तक नक्सलवाद का सफाया करने का लक्ष्य है।
"यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से नक्सलवाद का अंत करेंगे। हम इस संकल्प को पूरा करने में सफल हो रहे हैं, नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है", उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति और विकास के लिए सरकारी योजनाओं की प्रभावित तरीके से आपूर्ति की भी बात की।
जानकारी के अनुसार विस्तृत अभियान 31 जनवरी को प्राप्त सूचना के आधार पर डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 और केरिपु 222 वाहिनी की संयुक्त टीम ने माओवादियों के खिलाफ यह अभियान चलाया था। 01 फरवरी की सुबह मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें ये नक्सली मारे गए। छत्तीसगढ़ सरकार की आगे की योजनाएं छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कैम्प स्थापित कर रही है और नियद नेल्ला नार योजना के तहत विकासात्मक कार्य कर रही है जिसमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और विद्युत सुविधाओं का विकास शामिल है, ताकि इन क्षेत्रों में स्थायी शांति स्थापित की जा सके।