34 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आज पूरे प्रदेश में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा सख्त नियमों और कड़ी निगरानी के बीच दो पालियों में संपन्न हुई। पहला सत्र सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक चला। इसके लिए भोपाल में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
MP News : सुबह 9 बजे से ही परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया था। सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही, जिसके तहत अभ्यर्थियों को गेट पर ही सघन चेकिंग से गुजरना पड़ा। परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों से मोबाइल फोन, गाड़ी की चाबी, गले की चेन, और हाथों में बंधे कलावा तक रखवा लिए गए।
MP News : ड्रेस कोड के तहत केवल चप्पल या सैंडल पहनकर ही प्रवेश की अनुमति दी गई। परीक्षार्थियों को सिर्फ काले रंग के पेन के साथ परीक्षा हॉल में जाने दिया गया। परीक्षा में कुल 11,431 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।