MP NEWS: एमपी में 24 घंटे से झमाझम, शहरों की निचली बस्तियों के घरों में घुसा पानी, रेड अलर्ट पर प्रदेश
- Sanjay Sahu
- 11 Sep, 2024
MP NEWS: एमपी में 24 घंटे से झमाझम, शहरों की निचली बस्तियों के घरों में घुसा पानी, रेड अलर्ट पर प्रदेश
MP NEWS: भोपाल। मध्य प्रदेश पर मानसून जमकर मेहरबान है। सितंबर में भी मानसून का स्ट्रांग सिस्टम मजबूत होता जा रहा है जिससे पूरा प्रदेश तरबतर हो रहा है। राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। भोपाल में मंगलवार शाम 4:00 बजे से शुरू हुई तेज बारिश देर रात तक जारी रही। निरंतर हो रही तेज बारिश के चलते भोपाल नगर निगम को शहर के डेमो के गेट एक बार फिर खोलने पड़े। कलियासोत डैम का 1, कोलार डैम के 2 और भदभदा डैम का एक गेट खोला गया।
MP NEWS: वही छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम के 6 गेट खोले गए। सिवनी, धार समेत अन्य जिलों में भी डैम से पानी छोड़ा गया। इधर भोपाल में मंगलवार को हुई जमकर बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। शहर भर में खराब पड़ी सड़कों के गड्ढे में पानी भर गया जिससे वाहन चालक काफी मशक्कत करते हुए नजर आए, वही जल भराव होने के चलते भी उन्हें वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूसरी और शहर की निचली बस्तियों में बने घरों में भी तेज बारिश का पानी घुस गया जिससे गृहस्थी के साथ घरों में रखें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पानी डूबने से पूरी तरह से खराब हो गए। रात्रि का समय होने के चलते लोग खासे परेशान दिखे।
MP NEWS: सबसे ज्यादा परेशानी नगर निगम के वार्ड 78 एवं 75 में दिखाई दी। यहां अधिकांश निचले इलाकों में बने घरों में पानी घुस गया जिससे लोग बेहद परेशान हुए। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के हालात यह हैं कि, नदी - नाले उफान पर हैं और मध्यप्रदेश के सतना, पन्ना, कटनी, उमरिया, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में अति भारी बारिश का 'रेड' अलर्ट है। 24 घंटे में इन जिलों में कहीं-कहीं 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
MP NEWS: इसके चलते इन जिलों में निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।मध्यप्रदेश के श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, मैहर, शहडोल, सीधी, झाबुआ, अलीराजपुर सहित बड़वानी में भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट है।इनके अलावा एमपी की राजधानी भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है ऐसा मौसम विभाग का अनुमान है।