MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
MP News : नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने मध्यप्रदेश के विकास, राजनीतिक परिदृश्य और राज्य से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, हम मध्यप्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। केंद्र सरकार के मंत्रियों का हमें हर कदम पर सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। उनकी मदद से हम राज्य में बेहतर कार्य कर पा रहे हैं। इस मुलाकात का उद्देश्य केंद्र के साथ समन्वय को और मजबूत करना है, ताकि मध्यप्रदेश के विकास को नई गति मिल सके।
यह मुलाकात मध्यप्रदेश के लिए केंद्र सरकार के साथ साझेदारी और सहयोग को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

