Breaking News
Download App
:

MP Crime : नकली पुलिसकर्मी ने कियोस्क संचालक के साथ की धोखाधड़ी, गिरफ्तार

MP Crime

MP Crime : भोपाल। जहांगीराबाद इलाके में पुलिस की वर्दी पहने जालसाज ने एमपी ऑनलाइन संचालक को 12 हजार की चपत लगा दी।

MP Crime : भोपाल। जहांगीराबाद इलाके में पुलिस की वर्दी पहने जालसाज ने एमपी ऑनलाइन संचालक को 12 हजार की चपत लगा दी। आरोपी किस्त कटने का झांसा देकर खाते में 12 हजार रुपए डलवाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, शैलेन्द्र धाकड़ चर्च रोड जहांगीराबाद में रहते हैं। घर के सामने ही उनकी एमपी ऑनलाइन की दुकान है। 16 अगस्त तो पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स दुकान पर पहुंचा।


MP Crime : उसकी वर्दी पर अलीम खान 1761 की नेम प्लेट लगी थी।बार कोड से दुकान पर आकर वो शैलेन्द्र धाकड़ से बोला कि मेरी किस्त कटनी है, इसलिए मुझे  रुपए ट्रांसफर कर दो। मैं तुम्हें नकद पेमेंट दे देता हूं। अलीम ने मोबाइल से बार कोड दिखाया तो शैलेन्द्र ने स्कैन कर रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब दुकानदार ने उससे पैसे मांगे तो बोला कि अभी देता हूं। दुकान पर बैठे-बैठे ही उसने पुलिस की वर्दी में पासपोर्ट साइज के 8 फोटो बनवा लिए। करीब दो घंटे वो दुकान पर ही बैठे मोबाइल पर बातें करता रहा।


MP Crime : बातें करते-करते वो दुकानदार की नजर बचाकर भाग निकला।आरोपी पर्स और टोपी दुकान में ही छोड़ गया। देर तक नहीं लौटा तो शैलेन्द्र ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने अलीम खान को वर्दी वाले फोटो के आधार पर 18 अगस्त को जिंसी चौराहे पर पकड लिया। उसने पुलिस लाइन में पदस्थ होना बताया, लेकिन लाइन में अलीम नाम का कोई आरक्षक पदस्थ नहीं है। आरोपी की पहचान अलीम खान निवासी ग्राम आलीवाड़ा जिला रायसेन के रूप में हुई है। वह यहां सोनिया गांधी कॉलोनी ऐशबाग में किराए से रहता है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us