CG News: मोना के कुत्ते प्रश्न को लेकर प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक निलंबित,पेपर मॉडरेटर की सेवा बर्खास्त
CG News: रायपुर। शिक्षा सत्र 2025-26 की अर्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा चौथी के अंग्रेजी प्रश्न पत्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया। प्रश्न में पूछा गया था, “मोना के कुत्ते का नाम क्या है?” इस प्रश्न के चार विकल्पों में शेरू के साथ राम का विकल्प भी शामिल था। राम हिन्दू धर्म के अराध्य देव माने जाते हैं। इसके विकल्प के रूप में शामिल होने से धार्मिक भावना आहत हुई।
CG News: इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने शिकायत की जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित की। कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रश्न पत्र निर्माण कर्ता शिखा सोनी, प्रधान पाठक, शास. प्राथमिक शाला नकटी (खपरी), विकासखण्ड तिल्दा, रायपुर को दोषी पाया गया। उन्होंने त्रुटि के लिए निलंबित कर दिया।

CG News: साथ ही पेपर मॉडरेटर नम्रता वर्मा, सहायक शिक्षक (संविदा), को सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही अनुभवी शिक्षक चयन न करने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, तिल्दा और सही मॉडरेटर शिक्षक का चयन न करने पर प्राचार्य, शहीद स्मारक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय, रायपुर को चेतावनी पत्र जारी किया। संबंधित अधिकारियों को भविष्य में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

