MP Crime : नकली पान मसाला बनाने वाले फैक्ट्री का पर्दाफाश, मुंबई के कारोबारी समेत तीन गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 12 Jan, 2026
इस मामले में मुंबई के एक कारोबारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
MP Crime : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नकली पान मसाला बनाकर बाजार में खपाने वाले बड़े खेल का पुलिस ने खुलासा किया है। कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक मकान के भीतर चल रही अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर पुलिस ने भारी मात्रा में तैयार नकली पान मसाला, कच्चा माल और अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक मशीनें जब्त की हैं। इस मामले में मुंबई के एक कारोबारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसीपी कुंदन मंडलोई के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि सहारा सिटी से बिचोली मर्दाना इलाके के एक मकान में नामी ब्रांड “विमल” के नाम से नकली पान मसाला तैयार कर उसे बाजार में सप्लाई किया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीआई यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां घर के अंदर बाकायदा मिनी फैक्ट्री संचालित होती मिली।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाउच पैकिंग मशीन, पाउच सीलिंग मशीन, सुपारी ओवन ड्रायर, सुपारी कटर मशीन, ब्रांडेड रोल, मैग्नीशियम कार्बाेनेट, कत्था, चूना, तंबाकू सामग्री और तैयार पान मसाला बड़ी मात्रा में जब्त किया। जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से नकली उत्पाद बनाकर असली ब्रांड के नाम से बाजार में बेच रहे थे।
पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अक्षत (निवासी स्नेह नगर), जावेद (निवासी सनावद) और अरुण (निवासी पालघर, मुंबई) को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नकली पान मसाला किन-किन इलाकों में सप्लाई किया जा रहा था और इस नेटवर्क से और कौन लोग जुड़े हुए हैं।

