MP Accident : अनियंत्रित स्कॉर्पियो खाई में गिरी, दो की मौत, एक घायल

- Rohit banchhor
- 04 Sep, 2025
मेहगांव थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की शिनाख्त में जुटी है।
MP Accident : भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में नेशनल हाईवे-719 पर बरहद गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से यह हादसा हुआ। मेहगांव थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की शिनाख्त में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुधवार देर रात एनएच-719 पर बरहद गांव के पास हुआ। स्कॉर्पियो में तीन लोग सवार थे, जो तेज गति से जा रही थी। रास्ते में सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने गाड़ी को तेजी से मोड़ा, जिससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की तीव्रता इतनी थी कि गाड़ी पूरी तरह पलट गई।
हादसे में स्कॉर्पियो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना मेहगांव थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और 108 एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मेहगांव थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की पहचान करने में जुटी है।