Mirzapur train accident: पैदल पार कर रहे थे रेलवे ट्रैक तभी गुजर गई कालका मेल, आधा दर्जन श्रद्धालु कटे, मौके पर जीआरपी मौजूद
- Pradeep Sharma
- 05 Nov, 2025
Mirzapur train accident: मिर्जापुर। कार्तिक पूर्णिमा पर यूपी के मिर्जापुर जिले में बुधवार सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां चुनार स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर आधा दर्जन श्रद्धालु कट गए हैं। ये श्रद्धालु प्रयागराज-चोपन
Mirzapur train accident: मिर्जापुर। कार्तिक पूर्णिमा पर यूपी के मिर्जापुर जिले में बुधवार सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां चुनार स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर आधा दर्जन श्रद्धालु कट गए हैं। ये श्रद्धालु प्रयागराज-चोपन पैसेंजर से प्लेटफार्म नंबर चार पर उतरकर प्लेटफार्म नंबर तीन पर जा रहे थे। रेल लाइन को इस तरह से पार करने की कोशिश के दौरान वे हावड़ा-कालका मेल की चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में आकर श्रद्धालुओं के टुकड़े हो गए। पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर बिखरे शवों के टुकड़ों को इकट्ठा किया और शिनाख्त कराई।
Mirzapur train accident: सुबह सवा नौ बजे के करीब यह हादसा हुआ। ट्रेन से कटने वालों में सभी महिलाएं और लड़कियां हैं। इनमें से पांच मिर्जापुर और एक श्रद्धालु सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र की रहने वाली थीं। सभी चोपन प्रयागराज पैसेंजर से चुनार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर उतर कर रेलवे ट्रैक से नगर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच पीडीडीयू नगर जंक्शन से मिर्जापुर की तरफ जा रही कालका मेल की चपेट में आ गए। देखते ही देखते सभी श्रद्धालु ट्रेन से टुकड़े में कट गए।
Mirzapur train accident: हादसे की जानकारी होते ही चुनार स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी चौकी चुनार और आरपीएफ के सिपाही तुरंत मौके पर पहुंचे। वे रेलवे लाइन पर बिखरे शव के टुकड़ों को एकत्रित करने में जुट गए। वहीं मामले की जानकारी होते ही एसडीएम चुनार सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
Mirzapur train accident: पैसेंजर ट्रेन से पहुंचे थे चुनार स्टेशन पर
मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के कमरिया गांव निवासी सविता (उम्र 28 वर्ष) पत्नी राजकुमार, साधना पुत्री विजय शंकर (उम्र 16 वर्ष), शिवकुमारी पुत्री विजय शंकर (उम्र 12 वर्ष), अंजू पुत्री श्याम प्रसाद (उम्र 20 वर्ष), पडरी निवासी सुशीला देवी (उम्र 60 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय मेवालाल और सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के बसवा गांव निवासी कलावती देवी (उम्र 21 वर्ष) पत्नी जनार्दन चोपन प्रयागराज पैसेंजर से चुनार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर उतरे थे।

