CG News : नशे के नेटवर्क का पर्दाफाश, ढाई हजार नशीली कैप्सूल के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 04 Nov, 2025
एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21सी, 8, 27(ए) और 111(3) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
CG News : दुर्ग। जिले के भिलाई से नशे के खिलाफ बड़ी खबर सामने आई है। दुर्ग पुलिस ने एक साथ दो थाना क्षेत्रों खुर्सीपार और पद्मनाभपुर में दबिश देकर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब ढाई हजार नशीली कैप्सूल, नगद रकम, मोबाइल फोन और वाहन जब्त किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, खुर्सीपार थाना क्षेत्र के आईटीआई ग्राउंड में कुछ युवक अवैध रूप से नशीली कैप्सूल बेचने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर रजनीश पांडे, विपिन जेम्स, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा, रणजीत राम, अभिजीत साहू और अरबाज खान उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से कुल 2044 नशीली कैप्सूल, छह मोबाइल फोन, एक बिना नंबर की बाइक और बिक्री की रकम बरामद की।
वहीं, पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में मानस भवन के पीछे रविशंकर स्टेडियम के पास पुलिस ने दो और आरोपियों फैजान अहमद और साहिल कुमार यादव को नशीली ट्रामाडोल कैप्सूल की 45 स्ट्रिप (371 कैप्सूल) के साथ पकड़ा। उनके पास से एक्टिवा स्कूटी, दो मोबाइल फोन और नगदी रकम जब्त की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21सी, 8, 27(ए) और 111(3) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
दुर्ग पुलिस के अनुसार, ये आरोपी लंबे समय से युवाओं को नशे की लत लगाने और अवैध दवाओं की बिक्री में सक्रिय थे। कार्रवाई के बाद पुलिस अब इनके सप्लायर नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

