वन मंत्री रावत का इस्तीफा मंजूर, कई मंत्री विभाग पाने हुए सक्रिय, अभी सीएम के पास रहेगा विभाग

भोपाल। विजयपुर विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद वन मंत्री राम निवास रावत का इस्तीफा मंजूर हो गया है। सीएम. डॉ. मोहन यादव ने रावत का इस्तीफा अपनी अनुशंसा के साथ राज्यपाल को भेज दिया था। वहीं, अब वन विभाग को पाने के लिए कई मंत्री सक्रिय हो गए हैं। कैबिनेट के किसी मंत्री को प्रभार मिलेगा या फिर नया चेहरा आएगा इसकी भी अटकलें चल पड़ी हैं।
अभी यह विभाग मुख्यमंत्री के पास रहेगा।मोहन सरकार में रावत के पहले वन विभाग संभाल चुके मंत्री नागर सिंह चौहान सार्वजनिक तौर पर पहले ही इच्छा जता चुके हैं। कैबिनेट के और भी कई मंत्री अपने-अपने स्तर पर जंगल महकमे की कुर्सी पाने के लिए लॉबिंग में जुटे हैं। कई मंत्री तो दिल्ली तक दौड़ लगा चुके हैं। मौजूदा मंत्रियों में संपतिया उइके, नागर सिंह चौहान और विजय शाह के नाम लिए जा रहे हैं।