MP Crime : निर्माणाधीन कालोनी के पास किशोरी की जली लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
MP Crime : देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक निर्माणाधीन कॉलोनी के पास 15 वर्षीय किशोरी का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान निशा बारेला के रूप में हुई है, जो खरगोन जिले के निवासी कैलाश बारेला की बेटी बताई जा रही है।
पुलिस और चिकित्सकीय सूत्रों के अनुसार किशोरी के चेहरे, पेट, पीठ और हाथों पर गंभीर रूप से जलने के निशान हैं। शव की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि किशोरी की पहले हत्या की गई और सबूत मिटाने के इरादे से शव को जलाया गया। घटनास्थल की स्थिति बेहद संदिग्ध बताई जा रही है। जिस स्थान पर शव मिला, वह निर्माणाधीन कॉलोनी के पास सुनसान इलाका है, जिससे यह प्रतीत होता है कि वारदात को सोच-समझकर अंजाम दिया गया।
सूचना मिलते ही खातेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे सामान्य हादसा नहीं मान रही है। आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि किशोरी की किसी से पुरानी रंजिश थी या वह किसी दबाव अथवा विवाद में थी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा, लेकिन मौजूदा हालात हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।

