CG News : IIRS इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट: सीएम साय ने मंडी शुल्क एक साल के लिए 0 प्रतिशत करने की घोषणा की, बोले- छत्तीसगढ़ में उपलब्ध हजारों किस्म के चावल
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दिवसीय IIRS इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में व्यापार, तकनीक और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसरों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित रहे।
CG News : समारोह में मुख्यमंत्री साय ने मंडी शुल्क अगले एक साल के लिए 0 प्रतिशत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंडी शुल्क पहले भी शून्य प्रतिशत था, लेकिन उसकी अवधि समाप्त हो गई थी। एसोसिएशन की मांग पर इसे एक साल के लिए फिर से शून्य प्रतिशत किया जा रहा है, ताकि किसानों को और ज्यादा फायदा मिल सके। CG News : सीएम ने बताया कि इस साल का समिट पहले से भी भव्य है। इसमें 6 देशों के एंबेसी प्रतिनिधि और 12 देशों से विशेषज्ञ शामिल हुए हैं। रायपुर में APEDA कार्यालय का भी शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि यह समिट राइस सेक्टर के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
CG News : सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को ‘धान का कटोरा’ कहा जाता है। राज्य में धान की जितनी प्रजातियां उपलब्ध हैं, उतनी कहीं और नहीं हैं। समिट के आयोजन स्थल पर विभिन्न प्रजातियों के चावल के स्टॉल लगाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में ऑर्गेनिक चावल की मांग बढ़ रही है और दंतेवाड़ा जिले में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार लगातार किसानों को लाभ पहुंचा रही है और धान की खरीद 3100 रुपए प्रति क्विंटल दर से की जा रही है।
CG News : इस समिट के माध्यम से छत्तीसगढ़ ने न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने धान उत्पादन और विविधता को प्रदर्शित किया, जिससे व्यापार और कृषि क्षेत्र में नई संभावनाएं बढ़ेंगी।

