Electric Scooter Blast : चार्जिंग में लगे इलेक्ट्रिक स्कूटी हुआ ब्लास्ट, 11 साल की बच्ची की मौत, दो घायल...
Electric Scooter Blast : रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में आज रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां इलेक्ट्रिक स्कूटी में चॉर्जिंग के दौरान विस्फोट होने से एक घर में आग लग गई। इस हादसे में 11 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Electric Scooter Blast : बता दें कि घटना आज सुबह 5 बजे के आसपास हुई, जब भगवती मौर्य के घर पर चॉर्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट से घर में आग लग गई, जिससे घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पार्षद कविता महावर ने तत्काल फायर ब्रिगेड को कॉल कर मदद मांगी। फायर बिग्रेड के पहुंचने तक स्कूटी और बाइक जलकर पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थीं।
Electric Scooter Blast :विस्फोट में मृत बच्ची का नाम अंतरा चौधरी 11 वर्ष है, जो बड़ौदा की निवासी थी और अपनी मां सोनाली और बहन के साथ भगवती मौर्य के घर आई हुई थी। हादसे में घायल भगवती मौर्य और 12 वर्षीय लावण्या को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

