Diwali News: भूलकर न दें अपने छोटे बच्चे को पॉप-अप पटाखे, वरना हो सकता है जान का खतरा
- Sanjay Sahu
- 26 Oct, 2024
Diwali News: भूलकर न दें अपने छोटे बच्चे को पॉप-अप पटाखे, वरना हो सकता है जान का खतरा
Diwali News: नई दिल्ली:जहां पर एक तरफ दिवाली के दिन लोग अपने चारों ओर रोशनी करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इस दिन लोग पटाखे भी फोड़ते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि बच्चों को पॉप-अप पटाखों से कितना खतरा है?
Diwali News: हर बार की तरह इस बार भी दिवाली का त्योहार मनाने के लिए देशवासी बेहद उत्साहित हैं। इस दिन की अपनी अलग मान्यता है और लोग इस दिन अपने घरों को सजाते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा भी करते हैं। इस दिन चारों ओर रोशनी की जाती है। वहीं, इस दिन लोग पटाखे भी फोड़ते हैं। कोई बम फोड़ता है तो कोई रॉकेट चलाता है, लेकिन कुछ पटाखे ऐसे भी हैं जिन्हें बच्चे खासतौर पर काफी पसंद करते हैं और वो हैं पॉप-अप पटाखे। पर क्या आप जानते हैं ये पटाखे आपके छोटे बच्चों के लिए जानलेवा तक साबित हो सकते हैं? शायद नहीं, लेकिन ऐसा हो सकता है। तो चलिए जानते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
Diwali News: सबसे पहले ये जान लें कि अगर आपके बच्चे छोटे हैं तो उन्हें पॉप-अप पटाखे न दें। इन पटाखों में सिल्वर फल्मिनेट होता है जो काफी खतरनाक होता है। साथ ही इसमें मार्बल के छोटे-छोटे टुकड़ों का इस्तेमाल होता है।
Diwali News: यही नहीं, अगर कोई बच्चा इन पटाखों को खा ले तो ये मुंह में फट सकता है और यहां तक कि बच्चे की जान तक जा सकती है, क्योंकि पिछले साल गुजरात के सूरत से ऐसा ही एक मामले सामने आया था जहां पर तीन साल के एक बच्चे ने पॉप-अप पटाखे खा लिए थे। ऐसे में बच्चे को दस्त और उल्टी हुई जिसके कारण वो गंभीर रूप से बीमार पड़ गया और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
Diwali News: इन बातों का रखें ध्यान:-
Diwali News: बच्चों से दूर रखें
Diwali News: अगर आपके बच्चे भी पॉप-अप पटाखे फोड़ना पसंद करते हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए और अपने छोटे बच्चों को ये पटाखे नहीं देने चाहिए। अगर कोई बच्चा इनको मुंह में डाल ले तो बड़ी अनहोनी तक हो सकती है। इसलिए बच्चों को ऐसे पटाखे देने से बचें।
Diwali News: खुद रह सकते हैं साथ
Diwali News: अगर आपके बच्चे पॉप-अप पटाखे फोड़ते हैं तो इस दौरान आपको खुद उनके साथ रहना चाहिए या घर के किसी बड़े को बच्चों की देखरेख करनी चाहिए। आप अपने सामने ही बच्चों को ये पटाखे फोड़ने को कहें और उन्हें अलग से रखने को ये न दें, ताकि वो इसका इस्तेमाल आपके पीठ पीछे न कर सकें।
Diwali News: इन बातों का भी ध्यान रखें
Diwali News: पॉप-अप ही नहीं कई अन्य पटाखे भी ऐसे हैं जिनको बच्चों से दूर रखना चाहिए, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो पटाखे जलाने के दौरान भी कई हादसे हो सकते हैं। इसलिए बच्चों के साथ आप खुद रहें
Diwali News: बच्चों को ज्यादा बड़े और खतरनाक पटाखे देने से बचें, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।