दानिश चौराहे का नाम बदलकर होगा अग्रसेन चौराहा,5 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम यादव

- Rohit banchhor
- 26 Dec, 2024
भोपाल के अग्रवाल समाज द्वारा की जा रही मांग 5 जनवरी को पूरी होने जा रही है।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल के दानिश चौराहे का नाम बदलकर अग्रसेन चौराहा होने जा रहा है। 5 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए भोपाल का अग्रवाल समाज तेजी से तैयारी में जुटा हुआ है। गुरुवार को गोविंदपुरा स्थित एक निजी कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अग्रवाल समाज कोलार के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने बताया कि सीएम डॉ मोहन यादव एवं हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा की मौजूदगी में दानिश चौराहा' कोलार रोड़,भोपाल का नाम बदलकर " अग्रसेन चौराहा" किया जा रहा है।
MP News : इस मौके पर कार्यक्रम में वृंदावन की समिति द्वारा श्री कृष्ण लीला, फूलों की होली एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि पहली बार संपूर्ण अग्रवाल समाज मिलकर कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। वही युवा समाज सेवी गौरव गर्ग एवं अग्रवाल समाज कोलार से विशाल गोयल, शैलेश अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, सोनू मंगल, सौरव गर्ग, मनोज अग्रवाल, संदेश अग्रवाल एवं साथियों ने जानकारी दी के समाज के सभी लोगों के अथक प्रयासों एवं एकजुटता की वजह से अग्रवाल समाज का युवा जागरूक हो पा रहा है। और उसी जागरूकता और एकजुटता के चलते भोपाल के अग्रवाल समाज द्वारा की जा रही मांग 5 जनवरी को पूरी होने जा रही है।