Crime News: गुरुग्राम में दो नाबालिगों ने क्लासमेट को मारी गोली, पुरानी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम
Crime News: नई दिल्ली: गुरुग्राम के सेक्टर-48 में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दो नाबालिग छात्रों ने अपने ही क्लासमेट को गोली मार दी। पुलिस को सूचना मिली कि एक 11वीं कक्षा के छात्र को गोली लगी है। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस को पता चला कि घायल छात्र को परिजन मेदांता अस्पताल ले जा चुके हैं, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Crime News: पुलिस ने मौके से आरोपी के पिता की लाइसेंसी पिस्टल, दो मैगजीन, 70 जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद किया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के पिता एक प्रॉपर्टी डीलर हैं और हथियार घर पर रखा हुआ था।
Crime News: घायल छात्र की मां ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने उनके बेटे को मिलने के लिए खेड़की दौला टोल बुलाया था। वहां से वह उसे अपने किराए के मकान सेक्टर-48 ले गया, जहां एक अन्य दोस्त पहले से मौजूद था। तीनों ने खाना-पीना किया और इसी दौरान आरोपी ने पिता की पिस्टल से गोली चला दी।
Crime News: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिगों को कुछ घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि दो महीने पहले पीड़ित और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके चलते यह हमला रंजिश में किया गया। पुलिस जांच कर रही है।

