CG News : खेलते हुए 2 साल का मासूम खौलती चाय से झुलसा
CG News : कोण्डागांव। जिले के मुनगापदर गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें दो साल का एक मासूम बच्चा खौलती चाय के बर्तन में बैठने से गंभीर रूप से झुलस गया। यह घटना उस समय हुई जब बच्चा खेलते हुए नादानी में चूल्हे पर रखे खौलते चाय के बर्तन के पास पहुंच गया और उसमें बैठ गया। हादसे में बच्चे का गुप्तांग सहित कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह जल गया।
आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर करने का निर्णय लिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे की हालत नाजुक है, और उसे तत्काल विशेष उपचार की आवश्यकता है।

