CG Accident : अनियंत्रित पिकअप पलटा, दो की मौत, कई घायल...
- Rohit banchhor
- 18 Jan, 2025
इस हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
CG Accident : बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए हैं। हादसा अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में हुआ, जब एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त वाहन में 6 लोग सवार थे, जो देवरी मेला में मिठाई दुकान लगाने जा रहे थे। हादसे का कारण और मृतकों की पहचान दुर्ग के व्यापारी अपने कामगारों के साथ पिकअप में सामान लेकर देवरी मेला जा रहे थे।
CG Accident : तभी देवसरा गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में अजय गुप्ता और राकेश की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। इस हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

