Bollywood News : 130 फिल्मों वाली यह जोड़ी जिसने बॉलीवुड की सुपरस्टार जोड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया...

Bollywood News : इंटरटेनमेंट न्यूज। जब बात सिनेमा की सबसे सफल जोड़ियों की आती है, तो हमारे दिमाग में शाहरुख खान-काजोल, अमिताभ बच्चन-जया बच्चन, या धर्मेंद्र-हेमा मालिनी जैसे नाम आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सभी को पीछे छोड़ने वाली एक जोड़ी है, जिसने 130 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया और आधे से अधिक फिल्में हिट साबित हुईं? यह जोड़ी है मलयालम सिनेमा की लीजेंडरी जोड़ी प्रेम-शीला।
Bollywood News : गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम-
प्रेम नजीर और शीला की जोड़ी ने साल 1962 से 1981 तक मलयालम सिनेमा में 130 से अधिक फिल्मों में साथ काम किया। इनमें से 50 से ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं। यह कारनामा उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दिलाने के लिए काफी था।
Bollywood News : बॉलीवुड की जोड़ियों से कितनी आगे?
शाहरुख खान-काजोल- 6 हिट फिल्में, अमिताभ बच्चन-जया बच्चन- 10 हिट फिल्में, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी- 12 हिट फिल्में, इन बॉलीवुड जोड़ियों के मुकाबले प्रेम-शीला का रिकॉर्ड काफी आगे है। उनकी 50 से अधिक हिट फिल्मों ने उन्हें सिनेमा इतिहास में अमर बना दिया।
Bollywood News : करियर का सफर-
प्रेम नजीर, जिन्हें मलयालम सिनेमा का महानायक कहा जाता है, ने अपने करियर में 700 से अधिक फिल्मों में काम किया। वहीं, शीला ने उनके साथ 130 फिल्मों में काम करके एक अद्भुत रसायन बनाया। हालांकि, 1983 में शीला ने फिल्मों से ब्रेक लेकर शादी कर ली और विदेश में बस गईं। वहीं, 1989 में प्रेम नजीर का निधन हो गया।
Bollywood News : क्यों खास है यह जोड़ी?
प्रेम-शीला की जोड़ी ने न केवल मलयालम सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि उनकी फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई। उनकी केमिस्ट्री और अभिनय क्षमता ने हर फिल्म को यादगार बना दिया। प्रेम-शीला की जोड़ी ने साबित किया कि सिनेमा में सफलता के लिए केवल बड़े बजट और ग्लैमर की नहीं, बल्कि कहानी और अभिनय की भी जरूरत होती है। उनकी फिल्में आज भी मलयालम सिनेमा के स्वर्णिम इतिहास का हिस्सा हैं।