Auto Mobile News : 500 किमी रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को फरवरी में सिर्फ 19 ग्राहकों ने खरीदा...

- Rohit banchhor
- 09 Mar, 2025
आइए जानते हैं किआ EV6 के फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से।
Auto Mobile News : नई दिल्ली। किआ मोटर्स की प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी EV6 को भारतीय बाजार में उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। फरवरी 2025 में किआ की धांसू पेट्रोल एसयूवी सोनेट को 7,000 से ज्यादा ग्राहक मिले, लेकिन इसी दौरान EV6 की बिक्री महज 19 यूनिट पर सिमट गई। सालाना आधार पर देखें तो EV6 की बिक्री में करीब 60% की गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते हैं किआ EV6 के फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से।
Auto Mobile News : फीचर्स और रेंज के बावजूद क्यों पिछड़ रही EV6?
किआ EV6 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज पर 528 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। इसमें 77.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 50 kW डीसी फास्ट चार्जर के साथ सिर्फ 1 घंटे 13 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाता है। हालांकि, घरेलू सॉकेट पर इसे फुल चार्ज होने में 36 घंटे का समय लगता है।
Auto Mobile News : फीचर्स की बात करें तो EV6 में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग और सनरूफ जैसे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के मामले में भी यह कार 8-एयरबैग, ADAS टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स से लैस है।
Auto Mobile News : क्या है मुख्य वजह?
EV6 की शुरुआती कीमत 60.97 लाख रुपये से शुरू होकर 65.97 लाख रुपये तक जाती है, जो इसे भारतीय बाजार में एक प्रीमियम ऑफरिंग बनाती है। हालांकि, इस कीमत पर ग्राहकों के पास बीएमडब्ल्यू i4 और हुंडई आयनिक 5 जैसे विकल्प भी मौजूद हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि उच्च कीमत और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी EV6 की बिक्री को प्रभावित कर रही है।
Auto Mobile News : किआ मोटर्स के लिए यह चिंता का विषय है, क्योंकि कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। हालांकि, EV6 की खराब बिक्री से साफ है कि प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारतीय ग्राहकों को आकर्षित करना अभी भी एक बड़ी चुनौती है। कंपनी को अब ग्राहकों की चिंताओं को दूर करने और EV6 की कीमत व फीचर्स के बीच बेहतर संतुलन बनाने की जरूरत है, ताकि यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में अपनी पहचान बना सके।