Annamalai: तमिलनाडु में बीजेपी के हनुमान अन्नामलाई ने पढाई के लिए ली छुट्टी, ब्रिटेन में सीखेंगे 'नेतागिरी'

- VP B
- 03 Jul, 2024
अन्नामलाई का चेवनिंग गुरुकुल फेलोशिप फॉर लीडरशिप एंड एक्सीलेंस में सेलेक्शन हुआ हैं. यह कोर्स उन नेताओं और प्रोफेशनल के लिए बनाया गया है
Annamalai: नई दिल्ली: तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई अब फिर से पढने जानें वाले है. इसके लिए उन्होंने तीन महीने की छुट्टी मांगी है. दरअसल अन्नामलाई ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई के लिए जाने वाले है. इसके लिए अन्नामलाई को तीन महीने की फेलोशिप मिली है.
Annamalai: आपको बता दें तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई का चेवनिंग गुरुकुल फेलोशिप फॉर लीडरशिप एंड एक्सीलेंस में सेलेक्शन हुआ हैं. यह कोर्स उन नेताओं और प्रोफेशनल के लिए बनाया गया है, जिनमें नेतृ्त्व करने की क्षमता है. यह कोर्स सितंबर में शुरू होगी और दिसंबर में पूरी हो जाएगी. अन्नामलाई ने इस में भाग लेने पार्टी नेतृत्व से परमिशन मांगी है.
Annamalai: आपको जानकारी हो की अन्नामलाई आईपीएस की नौकरी छोड़कर बीजेपी में आए थे. जिसके बाद बीजेपी ने अपने कई वरिष्ठ नेताओं को साइड कर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष चुना था.