Create your Account
Bihar Assembly Election Opinion Poll: बिहार में फिर NDA सरकार, ओपिनियन पोल सर्वे में छप्परफाड़ सीटें, किसे कितनी सीट..यहां देखें सबसे सटीक अनुमान
Bihar Assembly Election Opinion Poll: नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज समाप्त हो गया। इसी के साथ एजेंसियों के ओपिनियन पोल आने लगे हैं। IANS-MATRIZE के सर्वे में एनडीए सरकार की वापसी का अनुमान लगाया गया है। एनडीए की इस चुनाव में भारी बहुमत से वापसी हो सकती है और भाजपा से लेकर जेडीयू तक को छप्परफाड़ सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है। एजेंसी के अनुसार भाजपा इस चुनाव में सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगी और उसे 83 से 87 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा उसकी सहयोगी नीतीश कुमार की जेडीयू को 61 से 65 सीटें मिल सकती हैं। एनडीए को कुल मिलाकर 153 से 164 तक सीटें मिल सकती हैं। वोट शेयर की बात करें तो एनडीए 49 फीसदी मत हासिल कर सकता है।
Bihar Assembly Election Opinion Poll: महागठबंधन को बड़ा झटका
वहीं महागठबंधन को बड़ा झटका लगने की संभावना है। पोल में बताया गया है कि लालू यादव की आरजेडी 62 से 66 सीटें ही हासिल करेगी और गठबंधन 76 से 87 सीटों तक ही सिमट सकता है। अनुमान है कि सबसे ज्यादा झटका कांग्रेस को लगेगा, जो महज 7 से 9 सीटें ही पाने की स्थिति में है। इसके अलावा वामपंथी दल सीपीआई-एमएल को 6 से 8 सीटें मिल सकती है। मुकेश सहनी की वीआईपी के खाते में 1 से 2 सीट जा सकती है। इससे पहले भी कई सर्वे आ चुके हैं, जिनमें एनडीए की ही वापसी का अनुमान लगाया गया है। यदि यह ओपिनियन पोल नतीजे में तब्दील होता है तो फिर नीतीश कुमार के कामकाज पर भी मुहर होगी, जो लगातार 20 सालों से राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं। अनुमान है कि सबसे ज्यादा 22 फीसदी वोट आरजेडी को मिल सकता है। भाजपा के खाते में 21 फीसदी वोट जाएंगे, लेकिन सीटों में तब्दीली के मामले में भाजपा आगे है। ऐसा इसलिए क्योंकि जेडीयू, लोजपा जैसे दलों का वोट उसके खाते में काफी हद तक ट्रांसफर हो रहा है। माना जा रहा है कि सीट बंटवारे में समझदारी और समन्वय के चलते भी एनडीए को बढ़त मिली है।
Bihar Assembly Election Opinion Poll: कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने से होगा आरजेडी को नुकसान?
वहीं कांग्रेस को 62 सीटों पर मौका मिला है। विश्लेषकों का मानना है कि यदि यही अनुमान सही रहा तो फिर इसका मतलब है कि आरजेडी को कांग्रेस के खाते में ज्यादा सीटें देने का नुकसान हुआ है। ऐसा ही यूपी में भी 2017 में हुआ था, जब सपा ने उसे 100 सीटें दी थीं और महज 7 पर ही उसे जीत हासिल हुई थी। ऐसे में यूपी की 2017 वाली गलती इस बार बिहार में आरजेडी के लिए भी गलत फैसला साबित हो सकती है।
Related Posts
More News:
- 1. UP News : योगी सरकार ने बढ़ाई अग्नि सुरक्षा प्रमाण-पत्र की वैधता, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मिली मजबूती
- 2. Suresh Raina and Shikhar Dhawan: सट्टेबाजी मामले में ED का बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की संपत्ति की जब्त
- 3. Bihar Elections 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- चुनाव बिहार में लेकिन पप्पू पचमढ़ी में…
- 4. Jharkhand liquor scam: झारखंड शराब घोटाला में एसीबी की बड़ी कार्यवाही, बिलासपुर में वेलकम डिस्टलरी का संचालक गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ से जुड़े हैं तार
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

