एएम/एनएस इंडिया द्वारा बड़ाबांधा गांव में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, निःशुल्क शिविर से 120 ग्रामीण हुए लाभान्वित

- VP B
- 26 Jun, 2024
एएम/एनएस इंडिया द्वारा बड़ाबांधा गांव में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, निःशुल्क शिविर से 120 ग्रामीण हुए लाभान्वित
फकरे आलम/बैलाडीला बचेली: एएम/एनएस इंडिया के द्वारा पालीगुड़ा, आरएससी-19, नुआगुड़ा और बड़ापदर पंचायत के बड़ाबांधा गांव में 2 दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 120 चिन्हित व्यक्तियों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श और दवाइयां प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान एएम/एनएस इंडिया कम्पनी की सीएसआर टीम, स्वास्थ्य कर्मचारीगण, पालीगुड़ा, आरएससी-19, नुआगुड़ा, बड़ापदर पंचायत एवं बड़ाबांधा के ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
एएम/एनएस इंडिया द्वारा संचालित इस पहल का मुख़्य उद्देश्य ग्रामीण समुदायों में स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान कर उन्हें समय पर उचित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराना है। जिससे दूरस्थ ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आसान हो सके।