Uttarakhand News : 5 हजार लो और चलो मेरे साथ’, मरीज ने नर्स से की गंदी बात, भड़के स्टाफ ने अस्पताल में ही पीटा, वीडियो वायरल

Uttarakhand News : देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। यहां एक अस्पताल में भर्ती मरीज पर आरोप है कि उसने महिला स्टाफ और नर्सों के साथ बदसलूकी की। बात तब बढ़ गई जब मरीज ने कथित तौर पर एक नर्स को पैसे का लालच देकर उसके साथ चलने के लिए कहा। इस ‘गंदी बात’ से गुस्साई नर्सों ने मरीज को वहीं पीट दिया।
घटना के मुताबिक, यह मरीज अस्पताल में भर्ती था और लगातार महिला स्टाफ सदस्यों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा था। वायरल हो रहे वीडियो में उसकी आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वह शराफत की सारी हदें पार करता दिख रहा है। वह एक महिला स्टाफ सदस्य को कह रहा था, “पांच-दस हजार ले लो, मेरे साथ चलो”। जब पानी सिर से ऊपर चला गया, तो नर्सों ने इसे और बर्दाश्त न करने का फैसला किया।
In Dehradun's CMI Hospital, this guy misbehaved and made indecent remarks to the nursing staff, the female staff showered him with slap after slap
pic.twitter.com/uwX62ezgvy
मरीज की इस हरकत से तंग आकर और बार-बार के उत्पीड़न से परेशान होकर, नर्सों ने मामले को अपने हाथ में लेने का फैसला कर लिया। इसके बाद अस्पताल के वार्ड में ही स्थिति बिगड़ गई। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि नर्सों का एक समूह गुस्से में है और आरोपी मरीज को पीट रहा है। गुस्साई नर्सें उसे सबक सिखाते हुए मारती दिख रही हैं, जबकि वार्ड में मौजूद अन्य लोग बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।