बदमाशों ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर कंटेनर ड्राइवर को किया बेहोश और लूट ले गए करोड़ों के आईफोन
- VP B
- 31 Aug, 2024
भोपाल में नेशनल हाईवे-44 पर एक कंटेनर लूटने की घटना सामने आई है, जिसमें बदमाशों ने चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर कंटेनर लूट लिया। कंटेनर में 12 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के आइफोन थे।
भोपाल। नेशनल हाईवे-44 पर कंटेनर चालक को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बदमाशों ने आइफोन से भरा कंटेनर लूट लिया। लूटे गए आइफोन की कीमत 12 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। 14 अगस्त को चेन्नई से कंटेनर लेकर आ रहे झांसी के ड्राइवर हरिंदर सिंह के साथ कंपनी का सुरक्षागार्ड मो. बारिश भी था। सिवनी जिले के लखनादौन में गार्ड बारिश ने चाय पीने के बहाने कंटेनर रुकवाया। यहां एक युवक मिला। उसे उसने दूसरा गार्ड बताया।
चाय पीते ही ड्राइवर सुधबुध खो बैठा। होश आया तो हाथ-पैर बंधे थे। वह 250 किमी दूर सागर जिले के बांदरी में था। सुरक्षागार्ड गायब था। वह शिकायत करने थाने गया, पर पुलिस ने दर्ज नहीं की। 15 दिन से टालमटोल करने के बाद आइजी प्रमोद वर्मा को जानकारी मिली तो थाने पहुंचे। बांदरी टीआइ भागचंद उईके और एएसआइ राजेश पांडेय को लाइन अटैच किया। प्रधान आरक्षक राजेश पांडे को सस्पेंड कर दिया है।चेन्नई से जब कंटेनर निकला था, तो उसमें 3980 आइफोन थे। बताते हैं, इसमें आइफोन-15 व 15-प्रो मोबाइल थे। एक-एक मोबाइल की कीमत 62 से 1.20 लाख रुपए के बीच है।
ड्राइवर ने करीब 1600 मोबाइल चोरी होने की बात बताई है। इसका बाजार मूल्य 11-13 करोड़ रुपए है।आइजी की दखल के बाद बीना एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उइके, खुरई एसडीओपी सचिन परते ने बांदरी पहुंचकर जांच शुरू की। टीम ड्राइवर का बयान लेगी। सागर एसपी विकास शाहवाल का कहना है, मामले में जल्द एफआइआर होगी। विशेष जानकारी के लिए कंपनी के अफसरों को बुलाया है।

