Breaking News
:

Tesla CFO Vaibhav Taneja: टेस्ला CFO ने सैलरी के मामले में Google और Microsoft के CEO को छोड़ा पीछे, जानें कौन है वैभव तनेजा जिनका पे-चेक है 1,139 करोड़...

Tesla CFO Vaibhav Taneja

Tesla CFO Vaibhav Taneja: नई दिल्ली: भारतीय मूल के चार्टर्ड अकाउंटेंट वैभव तनेजा ने कॉर्पोरेट जगत में नया इतिहास रच दिया है। टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के रूप में कार्यरत तनेजा ने 2024 में 139 मिलियन डॉलर (लगभग 1,157 करोड़ रुपये) की कमाई कर माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला और गूगल के सुंदर पिचाई जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। उनकी यह उपलब्धि दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई है।


Tesla CFO Vaibhav Taneja: प्रमोशन के बाद कमाई में उछाल

2023 में टेस्ला के CFO बनने के बाद तनेजा की बेस सैलरी 400,000 डॉलर (लगभग 3.33 करोड़ रुपये) थी। हालांकि, उनकी अधिकांश कमाई स्टॉक ऑप्शंस और इक्विटी अवॉर्ड्स से हुई। टेस्ला के शेयर मूल्य में 2023 के $250 (लगभग ₹20,800) से मई 2025 तक $342 (लगभग ₹28,400) की वृद्धि ने उनकी संपत्ति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। चार साल की वेस्टिंग अवधि में प्राप्त शेयरों ने उनकी कमाई को बूस्ट किया।


Tesla CFO Vaibhav Taneja: दिग्गजों को पछाड़ा

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला की 2024 की सैलरी 79.1 मिलियन डॉलर (लगभग 658 करोड़ रुपये) और गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई की सैलरी 10.73 मिलियन डॉलर (लगभग 89 करोड़ रुपये) रही। तनेजा की कमाई इन दोनों से कहीं आगे रही, जिसने उन्हें कॉर्पोरेट जगत में सबसे अधिक कमाई करने वाले CFOs में टॉप पर पहुंचा दिया।


Tesla CFO Vaibhav Taneja: टेस्ला के स्टॉक्स ने बदली किस्मत

टेस्ला ने 2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों की घटती मांग और मुनाफे में कमी जैसी चुनौतियों का सामना किया, लेकिन तनेजा की रणनीतियों और कंपनी के शेयरों की बढ़त ने उनकी कमाई को ऐतिहासिक बना दिया। उनकी यह उपलब्धि पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ती है, जो 2020 में निकोला कंपनी के CFO के 86 मिलियन डॉलर (लगभग 715 करोड़ रुपये) की कमाई का था।


Tesla CFO Vaibhav Taneja: कौन हैं वैभव तनेजा?

वैभव तनेजा भारतीय मूल के चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जिनका जन्म भारत में हुआ। उन्होंने 1999 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में स्नातक और 2000 में ICAI से चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल की। 2006 में अमेरिका से CPA प्राप्त किया। 2017 में टेस्ला से जुड़े, इससे पहले वह सोलरसिटी में वाइस प्रेसिडेंट और कॉर्पोरेट कंट्रोलर थे, जिसे टेस्ला ने 2016 में अधिग्रहित किया। उन्होंने सोलरसिटी और टेस्ला के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 17 साल तक प्राइसवाटरहाउसकूपर्स में सीनियर मैनेजर रहे। वर्तमान में वह Tesla India Motors and Energy Pvt Ltd के डायरेक्टर हैं और भारत में टेस्ला के विस्तार में अहम योगदान दे रहे हैं। अगस्त 2023 में टेस्ला के CFO बने।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us