शिक्षक पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, जनपद पंचायत में शिकायत दर्ज

महासमुन्द: जिला महासमुन्द के बागबाहरा में एक शिक्षक पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। शिक्षक शिवचरण पाड़े, जो पूर्व माध्यमिक शाला परकोम, विकासखंड बागबाहरा में कार्यरत हैं, पर सोशल मीडिया पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। शिकायत में कहा गया है कि शिवचरण पाड़े ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "बिन्द्रावन क्षेत्रीय खबर" व्हाट्सएप ग्रुप में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 की प्रत्याशी बसन्ता ठाकुर के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए एक पोस्ट किया था।
यह पोस्ट त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए लागू आदर्श आचरण संहिता का खुला उल्लंघन है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि शिवचरण पाड़े अपने निवास स्थान ग्राम बिन्द्रावन और आस-पास के गांवों में राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं, जो सिविल सेवा आचरण नियमों के खिलाफ है।
जनपद पंचायत बागबाहरा के रिटर्निंग ऑफिसर को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि शिक्षक ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है, जो आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का उल्लंघन है।