Starlink Satellite Mobile Service: भारत में जल्द शुरू होगी Starlink की सैटेलाइट फोन सेवा, Jio - Airtel को मिलेगा तगड़ा कॉम्पिटिटर, इतने रुपए से शुरू हो सकता है डेटा प्लान

Starlink's Satellite Mobile Service: नई दिल्ली: एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में सैटेलाइट फोन सेवा शुरू करने की तैयारी में है। अब तक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के लिए जानी जाने वाली स्टारलिंक, जियो और एयरटेल को चुनौती देने के लिए मोबाइल सेवा लॉन्च करेगी। सूत्रों के मुताबिक, स्टारलिंक का डेटा प्लान जियो-एयरटेल से महंगा हो सकता है, लेकिन यह ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में प्रभावी होगा, जहां मोबाइल नेटवर्क कमजोर है। शुरुआती प्रमोशनल अनलिमिटेड डेटा प्लान 840 रुपये मासिक हो सकता है। कंपनी का लक्ष्य मध्यम से दीर्घकाल में एक करोड़ ग्राहक जोड़ना है, ताकि स्पेक्ट्रम की ऊंची लागत की भरपाई हो सके।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने शहरी क्षेत्रों में सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए 500 रुपये मासिक शुल्क की सिफारिश की है। इससे सैटेलाइट सेवाएं पारंपरिक टेरेस्ट्रियल सेवाओं से महंगी होंगी। विश्लेषकों का कहना है कि मजबूत फंडिंग के बावजूद, सीमित सैटेलाइट क्षमता के कारण भारत में ग्राहक आधार बढ़ाना चुनौतीपूर्ण होगा। वर्तमान में स्टारलिंक के 7,000 सैटेलाइट्स 40 लाख वैश्विक यूजर्स को सेवा दे रहे हैं। रिसर्च के अनुसार, 18,000 सैटेलाइट्स के साथ भी 2030 तक भारत में केवल 15 लाख ग्राहकों को सेवा मिल पाएगी।
ट्राई ने सैटेलाइट कंपनियों के लिए 4% एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू लेवी, प्रति मेगाहट्र्ज 3,500 रुपये सालाना फीस और कमर्शियल सेवाओं पर 8% लाइसेंस फीस का प्रस्ताव दिया है। इन प्रस्तावों को लागू करने के लिए सरकार की मंजूरी जरूरी होगी। स्टारलिंक की यह पहल भारत के दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति ला सकती है।