एमपी के पंजीयन दफ्तरों का सर्वर डाउन,3 दिनों से रजिस्ट्री के लिए परेशान हो रहे आवेदक

- Rohit banchhor
- 27 Dec, 2024
बार-बार सर्वर डाउन होने के कारण न तो आवेदकों के काम हो पा रहे हैं और वे बार-बार रजिस्ट्री कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
MP News : भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में पंजीयन कार्यालय में करीब दो सप्ताह से सर्वर डाउन होने के कारण आवेदकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर के ठप होने के कारण लगातार तीसरे दिन पंजीयन दफ्तरों में प्रॉपर्टी खरीददारों को परेशानी उठानी पड़ी। बार-बार सर्वर डाउन होने के कारण न तो आवेदकों के काम हो पा रहे हैं और वे बार-बार रजिस्ट्री कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
MP News : भोपाल जिले में वर्तमान में रोजाना 250 से अधिक रजिस्ट्रियां होती है, लेकिन अभी सर्वर डाउन होने के कारण परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि लगातार तीसरे दिन करीब 100 से अधिक रजिस्ट्रियां नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि एक रजिस्ट्री में औसतन 15 से 20 मिनट का समय लगता है, लेकिन अभी सर्वर सही तरीके से नहीं चलने के कारण एक रजिस्ट्री में ही एक से दो घंटे का समय लग रहा है।
MP News : ऐसे में दिनभर में एक दर्जन रजिस्ट्रियां बड़ी मुश्किल से हो पा रही हैं। अवकाश के बाद लगातार सर्वर डाउन के कारण लोगों को परेशानी हुई। वर्तमान में सर्विस प्रोवाइडरों द्वारा स्लॉट लेने के बाद भी काम अधूरा छूटा हुआ है। करीब 700 से ज्यादा रजिस्ट्रियां अभी भी अटकी हुई हैं। वहीं, अफसरों का दावा है कि सर्वर में एरर आने के संबंध में टेक्निकल टीम को जानकारी दे दी है, जिसमें सुधार किया जा रहा है।