15 साल बाद रायपुर में लहराया भगवा, मीनल चौबे बनीं रायपुर मेयर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना जारी है। पहले डाकमत पत्रों की गिनती हुई, जिसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती हो रही है। इसी बीच, रायपुर से खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने बड़ी जीत हासिल कर ली है।
मीनल चौबे ने 74 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। इस चुनाव में भाजपा की मजबूत प्रदर्शनी के साथ, मीनल चौबे ने रायपुर मेयर के पद के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया है। उनकी इस बड़ी जीत ने पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की है।
मतगणना के दौरान, भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। छत्तीसगढ़ के अन्य नगरीय निकायों में भी मतगणना जारी है, जहां डाकमत पत्रों और ईवीएम के वोटों की गिनती के बाद ही अंतिम परिणाम सामने आएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इन निकायों में मतदाताओं की कुल संख्या 44 लाख 75 हजार 703 है, और औसत मतदान 72.48% रहा है। मीनल चौबे की जीत से भाजपा के लिए यह एक महत्वपूर्ण सफलता है, और इससे पार्टी को आगे के चुनावों में भी मजबूती मिलेगी। रायपुर में भाजपा की इस बड़ी जीत के बाद, पार्टी के नेताओं ने मीनल चौबे को बधाई दी और उनकी जीत का श्रेय जनता के विश्वास और समर्थन को दिया।