Rishabh Pant Injured: तीन महीने बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत फिर चोटिल, दर्द से कराह उठे, छोड़ना पड़ा मैदान
Rishabh Pant Injured: स्पोर्ट्स डेस्क। इंडिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत को तीसरे दिन मैदान छोड़ना पड़ा। बेंगलुरु के स्टेडियम में खेलते हुए पंत को साउथ अफ्रीका-ए के तेज गेंदबाज त्शेपो मोरेकी की 3 गेंदों पर चोट लगी, जिससे उन्हें दर्द के बावजूद खेल जारी रखना पड़ा, लेकिन अंततः उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा।
Rishabh Pant Injured: मैच के तीसरे दिन के शुरुआत में केएल राहुल जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी संभाली और तेजी से रन बनाना शुरू किया। हालांकि, खेलते हुए उन्हें लगातार चोटें लगीं। पहली गेंद उनके हेलमेट पर लगी, दूसरी गेंद बाएं हाथ की कोहनी पर लगी और तीसरी गेंद उनके पेट पर जाकर चोट पहुँची। इन चोटों के बावजूद पंत ने 22 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए। इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
Rishabh Pant Injured: पहली पारी में ऋषभ पंत ने 20 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए थे। मैच के तीसरे दिन इंडिया-ए की शुरुआत खराब रही। केएल राहुल 60 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। इंडिया-ए की पहली पारी 255 रन पर सिमट गई, जबकि साउथ अफ्रीका-ए ने पहली पारी में 221 रन बनाए।
Rishabh Pant Injured: इंडिया-ए की दूसरी पारी में भी सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। साई सुदर्शन ने 38 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाए, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 42 गेंदों में 3 चौकों के साथ 24 रन की पारी खेली। इस बीच ऋषभ पंत की चोट ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है।
Rishabh Pant Injured: इस घटना के बाद फैंस और टीम के सदस्यों ने पंत की सेहत और जल्द वापसी की उम्मीद जताई है। अब देखना होगा कि पंत कितनी जल्दी मैदान में लौट सकते हैं और इंडिया-ए की टीम अपनी कमजोर शुरुआत के बाद कैसे वापसी करती है।

