Create your Account
Ra.One Sequel: फिर लौट सकता है शाहरुख का सुपरहीरो अवतार! रा.वन के सीक्वल पर बोले किंग खान – “अगर अनुभव सिन्हा चाहेंगे तो…”
Ra.One Sequel: मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस के साथ एक खास फैन मीट आयोजित की, जहां उन्होंने अपने करियर की कई यादें ताजा कीं। इस दौरान जब एक फैन ने उनसे उनकी सुपरहीरो फिल्म ‘रा.वन (Ra.One)’ के सीक्वल को लेकर सवाल किया, तो किंग खान ने मुस्कुराते हुए कहा “अगर अनुभव सिन्हा चाहेंगे तो रा.वन 2 जरूर बन सकती है।”
Ra.One Sequel: शाहरुख खान ने बताया कि ‘रा.वन’ उनके दिल के बेहद करीब प्रोजेक्ट में से एक है। उन्होंने कहा, “वो फिल्म अपने समय से आगे की थी। अनुभव ने उस पर बहुत मेहनत की थी और हमने चाहा था कि ये भारतीय सिनेमा में एक नया ट्रेंड शुरू करे। मैं हमेशा मानता हूं कि जब मेरी स्थिति इतनी मजबूत है, तो मुझे ऐसी फिल्में बनानी चाहिए जो आने वाले फिल्ममेकर्स को प्रेरित करें। ‘रा.वन’ उसी सोच का हिस्सा थी।”
Ra.One Sequel: किंग खान ने आगे कहा कि उस वक्त जब फिल्म बनी थी, तब लोग टेक्नोलॉजी जैसे वीडियो गेम, प्लेस्टेशन, या आईपैड से उतने परिचित नहीं थे, जितने आज हैं। उन्होंने कहा, “अगर वही फिल्म आज के समय में बनती, तो शायद दर्शकों को और ज्यादा समझ आती और पसंद भी आती। आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है, लोग टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं। उस वक्त हमने जो दिखाया था, वो उस जमाने के लिए बहुत नया था।”
Ra.One Sequel: शाहरुख खान ने यह भी साफ किया कि ‘रा.वन 2’ तभी बनेगी जब निर्देशक अनुभव सिन्हा इसके लिए तैयार होंगे। उन्होंने कहा, “हमने उस फिल्म पर बहुत मेहनत की थी। अगर ऊपरवाले की मर्जी हुई और वक्त सही रहा, तो शायद एक दिन ‘रा.वन 2’ जरूर बने। अब तो टेक्नोलॉजी भी आसान है और विजुअल इफेक्ट्स भी पहले से कहीं बेहतर हो चुके हैं।”
Ra.One Sequel: बता दें कि साल 2011 में रिलीज़ हुई ‘रा.वन’ उस दौर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी। लगभग 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ करीना कपूर खान और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड करीब 206 करोड़ रुपये की कमाई की थी और भारतीय सिनेमा में विजुअल इफेक्ट्स के नए मानक स्थापित किए थे।
Ra.One Sequel: शाहरुख के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। लोग ‘#RaOne2’ ट्रेंड कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि एक बार फिर किंग खान सुपरहीरो के रूप में बड़े पर्दे पर लौटेंगे।
Related Posts
More News:
- 1. MP News : सरकारी स्कूल के टीचर ने बाथरूम में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
- 2. Bihar Assembly Elections 2025: सीएम डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- मतदान के बीच हरियाणा की बात कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं
- 3. IIT Bhilai: IIT भिलाई में बीटेक छात्र की संदिग्ध मौत, छात्रों ने किया हंगामा
- 4. Bihar Elections 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- चुनाव बिहार में लेकिन पप्पू पचमढ़ी में…
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

