Rajasthan News : अंतरराष्ट्रीय मैदान को मिलेगी रफ्तार, हर जिले में बनेगा स्टेडियम, राजस्थान क्रिकेट संघ का फैसला

Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) जयपुर में संपन्न हुई, जिसमें क्रिकेट के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। एडहॉक समिति के संयोजक डी.डी. कुमावत ने बताया कि दो साल बाद पहली बार 33 जिलों के क्रिकेट संघों के प्रतिनिधियों ने एक साथ बैठक की। इस दौरान यह फैसला लिया गया कि जयपुर के चॉम्प में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को गति दी जाएगी और राज्य के सभी 33 जिलों में क्रिकेट स्टेडियम विकसित किए जाएंगे।
Rajasthan News : स्टेडियम निर्माण और नई समिति का गठन
बैठक में यह भी तय हुआ कि पिछली एडहॉक समितियों और अन्य निर्णयों को रद्द किया जाएगा, साथ ही नवगठित जिलों के हाल ही में हुए चुनावों को भी निरस्त कर दिया गया है। स्टेडियम निर्माण और क्रिकेट ढांचे के विकास की निगरानी के लिए आशीष तिवारी की अगुआई में एक नई समिति का गठन किया गया है। इस पहल से युवा खिलाड़ियों को उन्नत सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी।
Rajasthan News : क्रिकेट के दिग्गजों को श्रद्धांजलि
बैठक में राजस्थान के मशहूर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट खिलाड़ियों हनुमंत सिंह, पार्थसारथी शर्मा और सलीम दुर्रानी को याद किया गया। इसके अलावा, बीसीसीआई और राज्य क्रिकेट के लिए योगदान देने वाले महाराणा भगवत सिंह, पी.एम. रूंगटा, राज सिंह डूंगरपुर, कमल मोरारजी, किशन रूंगटा, मानवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह राठौर, अशोक ओहरी और राकेश अग्रवाल को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Rajasthan News : वित्तीय अनियमितताओं की जांच और चुनाव की तैयारी
आरसीए ने घोषणा की कि क्रिकेट संघ में हुई वित्तीय अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। साथ ही, नए चुनावों की प्रक्रिया को जल्द ही जिलों से शुरू करने की योजना बनाई गई है। यह कदम संगठन को पारदर्शी और मजबूत बनाने की दिशा में उठाया गया है।