ED के छापे के बाद राज कुंद्रा का बयान, बोले- मेरी पत्नी का नाम मत घसीटो, जांच को लेकर किया ये खुलासा
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड के कारण। यह रेड एक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से पोर्नोग्राफी के सर्कुलेशन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की गई थी। राज कुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने अश्लील सामग्री का निर्माण और प्रसारण किया। साल 2021 में भी इस मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी का भी इस मामले में नाम शामिल हो सकता है, हालांकि अभिनेत्री के वकील ने इसका खंडन किया है। शिल्पा ने अपनी सफाई दी, जबकि राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पत्नी का नाम इस मामले में न लेने की अपील की। राज ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, “मैं पिछले चार सालों से जांच का सामना कर रहा हूं और हमेशा पूरी तरह से सहयोग किया है। अंत में न्याय की जीत होगी।”
उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि शिल्पा का नाम बार-बार इस मामले में घसीटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी से उनकी और उनके परिवार की सीमाओं का सम्मान करने की अपील की। ईडी ने राज कुंद्रा से जुड़े 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिनमें मुंबई और उत्तर प्रदेश शामिल थे, और उनसे पूछताछ की थी।