CG News: 8 अप्रैल से देश का सबसे बड़ा पोल्ट्री कॉन्क्लेव रायपुर में, छत्तीसगढ़ बनेगा प्रोटीन हब
- Pradeep Sharma
- 04 Apr, 2025
CG News: रायपुर। raipur-poultry-conclave-8-april-chhattisgarh-protein-hub: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 8-9 अप्रैल को देश का सबसे बड़ा दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव होगा। आईबी ग्रुप राजनांदगांव द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम
CG News: रायपुर। raipur-poultry-conclave-8-april-chhattisgarh-protein-hub: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 8-9 अप्रैल को देश का सबसे बड़ा दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव होगा। आईबी ग्रुप राजनांदगांव द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 'विकसित भारत' और 'विकसित छत्तीसगढ़' के लक्ष्य पर आधारित है। इसमें देशभर के 6,000 पोल्ट्री फार्मर्स और ट्रेडर्स हिस्सा लेंगे।
raipur-poultry-conclave-8-april-chhattisgarh-protein-hub: आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत और सीएम विष्णु देव साय के विकसित छत्तीसगढ़ के विजन को आगे बढ़ाते हुए, ग्रुप ने 2035 तक छत्तीसगढ़ को प्रोटीन हब बनाने का संकल्प लिया है।
raipur-poultry-conclave-8-april-chhattisgarh-protein-hub: कॉन्क्लेव में 28 राज्यों, जैसे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से प्रतिभागी शामिल होंगे। पहले दिन (8 अप्रैल) ट्रेडर्स को तकनीकी और व्यवसाय विस्तार की जानकारी दी जाएगी। दूसरे दिन (9 अप्रैल) फार्मर्स को आधुनिक पोल्ट्री तकनीकों से जोड़ा जाएगा।

