Breaking News

RAIPUR NEWS: कलेक्टर डॉ भुरे ने कहा,- निर्वाचन कार्य में संलग्न महिला कर्मचारियों को मुहैया कराई जाएगी सभी मूलभूत सुविधा, कलेक्टर ने मतदान अधिकारी की प्रशिक्षण कार्यशाला का किया अवलोकन

 

 

महेश कुमार साहू/रायपुर। RAIPUR NEWS:  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज एनआईटी और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में चल रहे मतदान अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला में पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में उपस्थिति अधिक से अधिक रहे। सभी अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता से मास्टर ट्रेनर की बात सुने और ग्रहण करें। जितने अच्छे से आप प्रशिक्षण लेंगे उतने ही कुशलता से निर्वाचन कार्य को संपन्न कर पाएंगे।

RAIPUR NEWS:  डॉ भुरे ने कहा कि हमारा प्रयास है कि निर्वाचन कार्य में महिला अधिकारी-कर्मचारी हमेशा अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करती हैं यह सराहनीय है।

RAIPUR NEWS:  यह प्रयास किया जा रहा है कि उनकी ड्यूटी मतदान केन्द्र सहित जहां भी लगाई जाएगी वहां पर उनके लिए मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जाएगी, ताकि उन्हे कोई तकलीफ ना हो। इस अवसर पर जिला पंयायत के मुख्य कार्यपालन अबिनाश मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।