Raipur City News : बच्चों से ‘दिल की बात’ करते-करते भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, कहा- “शरीर को स्वस्थ रखो, यही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है”
- Rohit banchhor
- 01 Nov, 2025
बच्चों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री कभी किसी बच्चे को प्यार से सहलाते नजर आए, तो कभी गले लगाकर आशीर्वाद देते दिखे।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वात्सल्य और भावनात्मक जुड़ाव एक बार फिर देखने को मिला। रायपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी ने सत्य साईं हॉस्पिटल में उन 2500 बच्चों से मुलाकात की, जिन्होंने हृदय रोग का सफल ऑपरेशन कराया है। बच्चों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री कभी किसी बच्चे को प्यार से सहलाते नजर आए, तो कभी गले लगाकर आशीर्वाद देते दिखे।
यह दृश्य न केवल भावुक करने वाला था बल्कि पूरे सभागार में ममता और संवेदना का माहौल बना गया। प्रधानमंत्री ने इन पलों का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा कि “इन मासूम चेहरों की मुस्कान ही मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है।” वीडियो में प्रधानमंत्री एक बच्ची से मुस्कुराते हुए पूछते हैं- “जब तुम डॉक्टर बनोगी, तो हम बूढ़े हो जाएंगे, हमारा इलाज करोगी कि नहीं?” इस पर बच्ची मासूम मुस्कान के साथ जवाब देती है- “करूंगी” यह सुनकर प्रधानमंत्री खुद भी मुस्कुराते हुए भावुक हो गए।
एक अन्य बच्ची ने कहा- “मेरा सपना था आपसे मिलने का,” इस पर मोदी ने मजाकिया अंदाज में पूछा- “अच्छा! कब आया था सपना, आज?” बच्ची बोली- “बहुत पहले से” वहीं, जब एक छोटा बच्चा प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पास आने की जिद करने लगा, तो उन्होंने उसे अपने पास बुलाकर गले से लगा लिया। प्रधानमंत्री ने बच्चों को सफलता का मंत्र देते हुए कहा- “अगर कोई अच्छा काम करना है, तो उसका साधन हमारा शरीर है। इसलिए शरीर को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है। यही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।”
गौरतलब है कि रायपुर का सत्य साईं हॉस्पिटल, सत्य साईं ट्रस्ट द्वारा संचालित है, जहां देश और विदेश से बच्चे मुफ़्त हृदय सर्जरी कराने आते हैं। प्रधानमंत्री ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा मानवता की सच्ची साधना है।

