Raipur City Accident : दो बाइक आपस में भिड़ी, नाबालिग सहित दो की दर्दनाक मौत, दो घायल...

Raipur City Accident : रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। अभनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है।
Raipur City Accident : बता दें कि अभनपुर इलाके में दो बाइकों के बीच अचानक तेज गति से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक पर सवार नाबालिग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक सवार एक अन्य युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान सांसें थम गईं। दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों बाइकों के पुर्जे बिखर गए और घटनास्थल पर खून के धब्बे फैल गए।
Raipur City Accident : हादसे की सूचना मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। उन्होंने नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले में मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल, पुलिस ने घायल व्यक्तियों के बयान दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।