Rahul Gandhi: जीवन में हार-जीत चलती रहती है, देखें राहुल गाँधी ने स्मृति ईरानी के बचाव में क्या कहा....

- VP B
- 12 Jul, 2024
2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से राहुल गांधी को हराया था। उस समय कांग्रेस का चुनावी प्रदर्शन इतना खराब था कि राहुल गांधी खुद केरल के वायनाड से सांसद बन गए थे।
Rahul Gandhi: नई दिल्ली: कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, स्मृति ईरानी के बचाव में आए है। दरअसल लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से हार मिलने के बाद स्मृति ईरानी की सोशल मीडिया पर लगातार किरकिरी हो रही है। जिसके बचाव में राहुल गांधी ने एक्स पर ट्वीट किया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लिखा - "जीवन में हार-जीत चलती रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। लोगों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं। "
Rahul Gandhi: इस मामले पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया दी है, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने राहुल गाँधी के पोस्ट को रीट्वीट कर के लिखा, ""उस ने फेंका मुझ पे पत्थर और मैं पानी की तरह और ऊँचा और ऊँचा और ऊँचा हो गया......." हमें गर्व है अपने नेता पर. सत्य, साहस, समर्पण और सज्जनता का नाम हैं @RahulGandhi जी."