महाशिवरात्रि की तैयारी: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में साज सज्जा शुरू

26 फरवरी को देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन में तैयारियां जोरों पर हैं। महाशिवरात्रि के नजदीक आते ही श्री महाकालेश्वर मंदिर को सजाने-संवारने का कार्य शुरू हो गया है।
मंदिर का शिखर धोने से लेकर रंग-रोगन का काम जारी है, और कोटितीर्थ कुंड तथा मंदिर परिसर की सफाई भी की जा रही है। जल्द ही गर्भगृह में रुद्रयंत्र और रजत सफाई का कार्य भी किया जाएगा।
शिवनवरात्रि पर्व की शुरुआत
महाकालेश्वर मंदिर में 17 फरवरी से शिवनवरात्रि पर्व की शुरुआत होगी, जो 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान बाबा महाकाल हर दिन भक्तों को अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे। देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने की उम्मीद है।
दर्शन के लिए नई व्यवस्थाएं
मंदिर प्रशासक कौशिक ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई खास बदलाव किए गए हैं। हर द्वार पर संकेतक लगाए जाएंगे ताकि लोग आसानी से दर्शन कर सकें। पहले जो टनल प्रायोगिक रूप से खोली गई थी, अब उसका पूरी क्षमता से इस्तेमाल किया जाएगा। महाकाल मंदिर की साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य वीडियो और फोटो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
विशेष प्रवेश मार्ग
सामान्य श्रद्धालुओं, VVIP, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग प्रवेश मार्ग बनाए जा रहे हैं। इस संबंध में मंदिर प्रबंधन समिति, पुजारी और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच चर्चा चल रही है। महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, और महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा महाकाल के दर्शन का विशेष महत्व माना जाता है।
यही कारण है कि हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पावन अवसर पर उज्जैन पहुंचते हैं। इस प्रकार, महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि की भव्य तैयारी चल रही है, और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।