Police Suspend : पुलिस वसूली का वीडियो हुआ वायरल, ट्रेनी सिपाही समेत 4 जवानों पर गिरी सस्पेंशन की गाज

- Rohit banchhor
- 14 Sep, 2025
जिला प्रशासन को उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश भेजी गई है।
Police Suspend : भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा पिकअप ड्राइवर से अवैध वसूली की घटना ने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में होमगार्ड जवान के हाथों रिश्वत लेते साफ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद एसपी के सख्त निर्देश पर तत्काल जांच हुई। ट्रेनी सिपाही ददन राम समेत चार जवानों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि जिला प्रशासन को उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश भेजी गई है।
बता दें कि 11 सितंबर की रात रंगरा थाना क्षेत्र में संध्या गश्ती के दौरान एक मछली लदी पिकअप वैन को पुलिस ने रोका। इस दौरान होमगार्ड जवान अजय कुमार सिंह ने चालक से खुलेआम नकदी मांगी और गिनकर जेब में डाल ली। पूरी घटना एक चालक या राहगीर के मोबाइल कैमरे में कैद हो गई, जो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जवान बेधड़क वसूली कर रहे हैं, जो पुलिस की निष्पक्ष छवि पर काला धब्बा है।
वीडियो वायरल होते ही भागलपुर की एसपी प्रेरणा कोरेला ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा। जांच में वीडियो की प्रामाणिकता सिद्ध हुई और पाया गया कि ड्यूटी पर तैनात ट्रेनी सिपाही ददन राम, होमगार्ड अजय कुमार सिंह, राजू कुमार एवं सुभाष कुमार यादव ने अनुशासनहीनता, मनमानी और संदिग्ध आचरण किया।
एसपी ने कहा कि पुलिस की साख दांव पर लगी है और ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर चारों जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा, उनके खिलाफ विभागीय जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को सिफारिश भेजी गई है।