PM Modi: नामीबिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, भारतीय समुदाय से की मुलाकात
PM Modi: विंडहॉक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के अंतिम चरण में मंगलवार को नामीबिया पहुंचे। ब्राजील के चार दिवसीय सफल दौरे के बाद अफ्रीकी देश नामीबिया में पीएम मोदी का स्वागत हुआ। राजधानी विंडहॉक में भारतीय उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस एक दिवसीय दौरे में पीएम मोदी नामीबिया के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच यूरेनियम निर्यात, रक्षा उपकरण खरीद, तेल और गैस सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
पीएम मोदी ने विंडहॉक में भारतीय समुदाय से मुलाकात की, जहां उनके ठहरने वाले होटल में बड़ी संख्या में भारतीय और भारतवंशी पहुंचे। इस मुलाकात में भारतीय समुदाय ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया।
#WATCH | Windhoek, Namibi a: Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome as he arrives at the hotel where he will stay during his State Visit to Namibia.
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/gdu0XJC6IC
उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरे से 'प्रोजेक्ट चीता 2' की शुरुआत हो सकती है, जिसके तहत भारत को और चीते मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में चीतों की संख्या पर्यावरण संतुलन के लिए अभी पर्याप्त नहीं है, और यह दौरा जैविक विविधता व वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देगा। यह दौरा भारत-नामीबिया संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

